हाजीपुर, अक्टूबर 19 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार के लिए नये-नये भवनों का निर्माण कराया गया। भवनों के निर्माण के बावजूद गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू एवं वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है। आईसीयू व वेंटिलेटर के अभाव में गंभीर रूम बीमार व जख्मी मरीजों को रेफर करने का सिलसिला जारी है, जिसके कारण इलाज में विलंब के कारण मरीजों को जान गवाना पड़ता है। सदर अस्पताल स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल के बहुमंजिले भवन आईसीयू व वेंटिलेटर लगना था, लेकिन अब तक वेंटिलेटर नहीं लगा। यहां सदर अस्पताल के लिए कोरोना काल के दौरान कई वेंटिलेटर की जरूरत को देखते हुए पीएम निधि वेंटिलेटर मिला था, लेकिन अस्पताल में वेंटिलेटर धूल फांक रहा है। यहां सदर अस्पताल में जिले के मरीज समेत सारण एवं समस्तीपुर से बीमार एवं जख्मी मरीज इलाज कराने पहुं...