जहानाबाद, अप्रैल 19 -- अस्पताल के सुरक्षा गार्डों के चौकस रहने के दावे की खुल रही कलई परिसर से कई बाइकों की हो चुकी है चोरी, डरे रहते हैं मरीज के परिजन जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। असामाजिक तत्वों की सक्रिय गतिविधियां और वाहन चोरी की घटनाओं के लिए लंबे समय से बदनाम जहानाबाद सदर अस्पताल परिसर में अपराधियों ने फिर एक घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े फिर एक मरीज की बाइक की चोरी कर ली। यह घटना गुरुवार को हुलासगंज थाना क्षेत्र के धवल विगहा गांव के निवासी विक्की कुमार नामक एक युवक के साथ हुई, जो अपने मरीज के लिए खाना लेकर आए थे। उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक विक्की कुमार की पत्नी का ऑपरेशन हुआ था। वह सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती हैं। गुरुवार को उनके पति विक्की कुमार मरीज और उनके साथ रह रह...