सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल की व्यवस्था दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। विभागीय निर्देशों के अनुसार सुबह 8 बजे से ओपीडी का संचालन होना चाहिए, लेकिन हकीकत यह है कि अस्पताल के कई विभागों में चिकित्सक और कर्मी 10 बजे तक भी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचते। नतीजतन मरीजों और उनके परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। यह लापरवाही कई बार मरीजों की जान पर भी भारी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन साफ कहती है कि जिले के सरकारी अस्पतालों में सुबह 8 बजे से ओपीडी शुरू करनी है। लेकिन सदर अस्पताल में यह नियम कागज़ों तक ही सीमित रह गया है। शुक्रवार को भी यही नज़ारा देखने को मिला। सुबह से ही मरीज कतारों में खड़े थे, लेकिन अधिकांश विभागों में 10 बजे तक चिकित्सक मौजूद नहीं थे। अल्ट्रासाउंड विभाग का हाल तो और भी खराब रहा। सुबह 11 बजे तक डॉ...