छपरा, सितम्बर 11 -- सरकारी अस्पताल के मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने का मामला महिला मरीज को अस्पताल से निजी अस्पताल में ले जाने की फिराक में थे एंबुलेंस चालक छपरा, हमारे संवाददाता l सदर अस्पताल में दलालों व निजी एंबुलेंस संचालकों की मिलीभगत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मकेर थाना क्षेत्र से जमीन विवाद में घायल हुई एक महिला को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया था। महिला का हाथ टूटा हुआ था और उसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी। इसी बीच अस्पताल परिसर में दलाल हरकत में आ गए और महिला को जबरन निजी अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि दलालों ने मरीज को निजी एंबुलेंस में बैठाकर वहां से हटाने की योजना बनाई थी। लेकिन उसी समय सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा मौके पर पहुंचे और उनकी नजर एंबुलेंस पर पड़ी। उन्...