बोकारो, अगस्त 2 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के कमरा संख्या पांच में संचालित अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी (यूएसजी) सेंटर लगभग एक महीने से बंद पड़ा है। जिस कारण हर दिन 20 से 25 मरीजों को निजी नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड कराने को विवश होना पड़ रहा है। जिससे उन्हें अल्ट्रासाउंड की अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। अल्ट्रासाउंड खराब होने का सबसे अधिक खामियाजा उन गर्भवती महिलाओं को उठाना पड़ रही है जो गोमिया, पेटरवार, चंदनकियारी व बेरमो से सदर अस्पताल में इलाज कराने अस्पताल पहुंचती है। जिन्हें जांच के बाद जब महिला चिकित्सक अल्ट्रासाउंड कराने की बात कहती हैं। संपन्न मरीज तो निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में या फिर सदर अस्पताल के बगल में पीपीपी मोड़ पर मणिपाल हेल्थ मैप द्वारा संचालित सेंटर में यूएसजी में करा लेती है। जबकि गरीब मरीजों के लिए निजी सेंटर में...