कटिहार, जनवरी 3 -- कटिहार, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में लंबे अंतराल के बाद अल्ट्रासाउंड जांच सेवा फिर से शुरू हो गई है। फिलहाल यह सुविधा केवल जरूरतमंद प्रसूताओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इससे गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिली है, जो पिछले कई महीनों से जांच के अभाव में परेशान थीं। गौरतलब है कि बीते कई महीनों से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच का कार्य बंद था। इस मुद्दे को प्रमुखता से हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित किए जाने के बाद सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अस्पताल की तीन महिला चिकित्सकों को अल्ट्रासाउंड जांच करने का आदेश दिया। इसके परिणामस्वरूप 29 दिसंबर से जांच का कार्य पुनः शुरू कर दिया गया। फिलहाल प्राथमिकता के आधार पर प्रसूताओं की जांच की जा रही है। प्रशासन ने संकेत दिया है कि संसाधन और ...