भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज तीन की लीड खबर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच नहीं, प्राइवेट केन्द्र में कराते हैं मरीज निजी केंन्द्र पर अल्ट्रासाउंड कराने में सक्षम नहीं हो पाते हैं गरीब तबके के मरीज मंत्री, विधायक व अधिकारियो के आश्वासन के बाद भी अब तक नही आया अल्ट्रासाउंड मशीन ग्राफिक्स 30से 40मरीज प्रतिदिन बाहर में कराते हैं अल्ट्रासाउंड जांच 600रुपया अल्ट्रासाउंड जांच कराने में बाहर में लगता हैं शुल्क भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सभी महिला व पुरुष मरीजो की अल्ट्रासांउड जांच करने की व्यवस्था नही रहने से परेशानी हो रही हैं। सदर अस्पताल के मरीजो को अल्ट्रासाउंड के लिए बाजार की निजी दुकानो पर जाना पड़ता हैं। सदर अस्पताल से प्रतिदिन इमरजेंसी व ओपीडी से 30से 40 महिला व पुरुष मरीज डाक्टर की सलाह पर बाजार की निजी अल्ट्रासाउंड जांच क...