जहानाबाद, जुलाई 31 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रूबेल रविदास के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एमरजैंसी रूम, दवा वितरण काउंटर, जांच घर, एक्स-रे रूम एवं अल्ट्रासाउंड एवं मरीज को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मरीज ने बताया कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कई महीनो से बंद है। जिस पर उन्होंने शीघ्र अल्ट्रासाउंड चालू करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड चालू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जाएगा ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके बाद सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने दलित समुदाय के उत्थान के लिए जो योजना चलाई जा रही ...