नवादा, अप्रैल 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सप्ताह पूर्व ही जारी किए गए आदेश के बावजूद नवादा स्थित सदर अस्पताल में अब तक विधिवत हीट वेव वार्ड नहीं खुल सका है। हालांकि पूर्व के 10 बेड वाले डेंगू वार्ड को ही हीट वेव वार्ड में बदलने की तैयारी चल रही है। इसे ही विस्तारित कर 20 बेड वाला हीट वेव वार्ड बना दिया जाएगा। जबकि प्रखंडों में स्थित पीएचसी-सीएचसी में 05-05 बेड वाले हीट वेव वार्ड बनाने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इन सभी जगहों पर वार्ड में एक-एक नोडल डॉक्टर व नर्स की तैनाती होगी। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अमित कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सदर अस्पताल परिसर स्थित फ्रैब्रिकेटेड वार्ड में यह शुरू हो जाएगा। चूंकि पूर्व से यहां चल रहे डेंगू वार्ड में लगा कर रखे गए 10 बेड फिलहाल वहीं पड़े है...