जमशेदपुर, जुलाई 6 -- सदर अस्पताल जमशेदपुर में 10 बेड वाले टेली आईसीयू की सुविधा अबतक शुरू नहीं हो सकी है, जबकि मुख्यालय से कई बार इसके शीघ्र संचालन के निर्देश दिए जा चुके हैं। इस सुविधा के चालू न होने से कोल्हान और आसपास के क्षेत्रों के गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे लगातार मरीजों की मौत हो रही है। करीब एक वर्ष पूर्व यह घोषणा की गई थी कि सदर अस्पताल में 10 बेड का टेली आईसीयू तैयार किया जाएगा। इसका उद्देश्य था कि क्षेत्र के गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा मिल सके। इसके तहत मरीजों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिम्स या राज्य के अन्य बड़े अस्पतालों में मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टरों से जोड़ा जाना था, ताकि लाइव मरीज को दिखाकर तुरंत इलाज शुरू हो सके। दरअसल इस क्षेत्र में आने वाले गंभीर मरीज को सदर अस्पताल से एमजीएम और ए...