मधुबनी, जनवरी 7 -- मधुबनी,एक संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत बुधवार को सदर अस्पताल मधुबनी का राज्य स्तरीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान दो सदस्यीय टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया। इमरजेंसी से ओपीडी तक हर वार्ड का बारीकी से निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम में शामिल असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार एवं जपाईगो संस्था के सनोवर जॉन शामिल थे। टीम ने इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, दवा भंडार, ओपीडी सहित विभिन्न विभागों में स्वच्छता, रख-रखाव, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन और मरीजों की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं की गहन जांच की। अधिकारियों ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों का मूल्यांकन तीन चरणों-...