मधुबनी, सितम्बर 7 -- मधुबनी, एक संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की टीम निरंतर रक्त संग्रह के कार्य में तत्पर रहती है। इस प्रयास का उद्देश्य जीवन और मौत से जूझ रहे मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है ताकि मूल्यवान जीवन को बचाया जा सके। रविवार को शहर से 20 किमी. की दूरी पर स्थित सरिसब-पाही स्थित अयाची नगर युवा फाउंडेशन द्वारा गंगानाथ झा वाचनालय के हॉल में युवाओं और ब्लड बैंक के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर संस्कार भारती स्कूल के निदेशक डॉ. विजय रंजन, विश्वजीत, आयोजक विक्की मंडल, एनसीसी एल्युमिनी एसोसिएशन के लाइफ टाइम सदस्य उदय कुमार झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...