बांका, अक्टूबर 20 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल, बांका में रविवार को एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना, लोगों को मानसिक रोगों के प्रति जागरूक करना तथा समय पर उपचार की आवश्यकता को रेखांकित करना था।कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल प्रशासन, जिला स्वास्थ्य समिति एवं मानसिक स्वास्थ्य इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ. एम यू फारुख ने कहा कि, मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है। समाज में अभी भी मानसिक रोग को कलंक के रूप में देखा जाता है, जिसे दूर करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्य...