देवघर, मई 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल, जो जिले का सबसे बड़ा और प्रमुख सरकारी स्वास्थ्य केंद्र है, आज खुद बीमार होता नजर आ रहा है। अस्पताल परिसर में फैली गंदगी, खुले में फेंका गया मेडिकल कचड़ा और हर ओर फैली दुर्गंध ने मरीजों और उनके परिजनों का रहना मुश्किल बना दिया है। यहां इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचने वाले मरीज संक्रमण और नई बीमारियों की चपेट में आने के खतरे से घिर जाते हैं। इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन, पट्टियां, प्लास्टिक, सड़ा हुआ खाना और अन्य अपशिष्ट खुले में पड़े रहते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। यह नजारा न केवल अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। ऐसे हालात में सदर अस्पताल बीमारी के इलाज का नहीं, बल्कि संक्रमण...