लखीसराय, जुलाई 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास एवं सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव के लिए उपयुक्त संसाधन की उपलब्धता के बावजूद प्रसव पीड़िता व परिजन का विश्वास हासिल करने में सफल नहीं हो पा रही है। वहीं निजी नर्सिंग होम के एजेंट के रूप में सरकारी कर्मी की चोला पहन आशा कर्मी पीड़िता सहित उनके परिजन को बरगला कर सदर अस्पताल की अव्यवस्था का हवाला देकर अपने प्रति विश्वास जताकर उन्हें निजी नर्सिंग होम में ले जाकर शारीरिक व आर्थिक शोषण कर रही है। ज्ञात हो सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में प्रशिक्षित जीएनएम, स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अत्याधुनिक उपकरण की उपलब्धता के बावजूद आशा कर्मी खासकर कम पढ़ी लिखी व ग्रामीण क्षेत्र की महिला को निजी नर्सिंग होम ले जाने लगातार सफल हो रही हैं। आशा कर्मी प्रसव पीड़िता व उनके प...