कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल की ओर से कोडरमा की ओर से 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर "तम्बाकू दिखावे का दम, इरादों में जहर" विषय पर ऑनलाइन पोस्टर पेंटिंग समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में राज इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 के छात्र इशु कुमार सिंह और सुशांत सिंह ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता छात्रों को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्टिफिकेट और शील्ड प्रदान की गई। इसके अलावा, कक्षा 6 की अनु प्रिया सिंह कपि और सिमरन मोदी को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल राहुल घोष ने इस सफलता को शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन ...