भभुआ, मई 15 -- निजी अस्पताल में करा रहे थे इलाज, तबीयत बिगड़ी लाए सदर अस्पताल बोले ग्रामीण, हार्ट अटैक से हुई है मौत, शव लेकर गांव चले गए परिजन (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के एक अधेड़ की मौत गुरुवार को हो गई। मृतक 55 वर्षीय जय प्रकाश सिंह चैनपुर गांव का ही निवासी था। हालांकि चैनपुर के ग्रामीणों सुरेंद्र साह व संतोष बैठा ने बताया कि जय प्रकाश की मौत हार्ट अटैक से हुई है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि गुरुवार को जब उसकी तबीयत खराब हुई तो जंगल के रास्ते किसी तरह वाहन से भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराए। डॉक्टर ने उनसे कहा कि ठी हो जाएगा। लेकिन, जब तबीयत खराब हुई तो उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आए। इमरजेंसी वार्ड में डॉ. श्यामाकांत ने उसके स्वास्थ्य की जांच कर उसे मृत घोषित...