सीवान, मई 9 -- मसीवान, निज प्रतिनिधि। थैलेसीमिया से ग्रसित व्यक्ति के शरीर में रक्ताल्पता या एनीमिया की शिकायत हमेशा रहती है। क्योंकि शरीर में पीलापन, थकावट एवं कमजोरी का एहसास होना इसके मुख्य लक्षण होते हैं। हालांकि, समय रहते इसका उपचार नहीं किया गया तो बीटा थैलेसीमिया के मरीज के शरीर में खून के थक्के जमा होने लगता है। उक्त बातें रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अनूप कुमार दुबे ने थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान करने आए युवाओं से कही। अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। पुरुष वर्ग को तीन महीने जबकि महिलाओं को प्रत्येक चार महीने के अंतराल पर अनिवार्य रूप से रक्तदान करना चाहिए। ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वास्थ्य रह...