किशनगंज, मार्च 2 -- जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना घटती है। दुर्घटना में गंभीर मरीजों को इलाज के लिए के लिए सिलीगुड़ी, पूर्णिया या अन्य बड़े शहर के हाइयर सेंटर ले जाना पड़ता है। वही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के पीड़ित गंभीर घायल को इलाज की उम्मीद संजोय परिजन सदर अस्पताल लाते हैं, लेकिन गंभीर घायलों के लिए सदर अस्पताल महज प्राथमिक उपचार का साधन एवं रेफरल सेंटर बन कर रह गया है, यह कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि गंभीर मरीजों के लिए आवश्यक ट्रामा सेंटर चालू नहीं होने पर घायल गंभीर मरीजों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया जाता है । स्वास्थ्य विभाग के उदासीनता की वजह से सदर अस्पताल के चिकित्सक गंभीर मरीजों को रेफर करने के लिए बेबश हैं। वही सदर अस्पताल में अगर ट्रामा सेंटर संचालित होता तो सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर मरीजों ...