गोपालगंज, नवम्बर 19 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता ख्वाजेपुर बैरिया निवासी सोना लाल कुमार की साइकिल बुधवार को सदर अस्पताल परिसर से चोरी हो गई। पीड़ित ने बताया कि उनकी बहन नीलू कुमारी मातृ एवं प्रसूति वार्ड में भर्ती हैं और उन्हें एक पुत्र हुआ है। वह उन्हें खाना देने अस्पताल पहुंचे थे, इसी दौरान महज 20 मिनट में उनकी साइकिल चोरी कर ली गई। सोना लाल ने बताया कि इससे पहले 12 नवंबर को भी उनकी एक साइकिल चोरी हो चुकी है। उस दिन वह अपनी दूसरी बहन गुड़िया कुमारी को रैबीज का इंजेक्शन दिलाने अस्पताल आए थे। दोनों बार साइकिल में ताला लगा होने के बावजूद चोरी हो गई, जिससे वह बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना देते हुए परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की। कहा...