साहिबगंज, नवम्बर 24 -- साहिबगंज । सदर अस्पताल में पदस्थापित होमगार्ड के साथ सोमवार को को अज्ञात टोटो चालक ने मारपीट की एवं मौके से फरार हो गया। होमगार्ड रवि पंडित तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर पुराना भट्टा का रहने वाला है। होमगार्ड रवि पंडित ने बताया कि सोमवार को उसकी ड्यूटी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक थी। सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक का निर्देश है कि अस्पताल परिसर में कोई भी टोटो खड़ा नहीं होना चाहिए। सोमवार की दोपहर एक चालक अपना टोटो अस्पताल परिसर में लाने के बाद ओपीडी के सामने खड़ा कर दिया। जब वह चालक को टोटो हटाने के लिए बोलने गया तो टोटो असंतुलित होकर गिर गया । इसी बात पर टोटो चालक ने उसके साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किया। उसके बाद धमकी देते हुए अस्पताल गेट से टोटो लेकर निकल गया। वहां मौजूद किसी ने भी विरोध नहीं किया। उन्हों...