सहरसा, नवम्बर 23 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सदर अस्पताल शुक्रवार की देर रात अचानक हंगामे के आगोश में आ गया, जब सराही निवासी परमानंद पासवान का ई-रिक्शा अस्पताल परिसर से चोरी हो गया। अपने बच्चों का इलाज कराने पहुंचे परमानंद ने अस्पताल गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड के कहने पर रिक्शा को निर्धारित स्थान पर खड़ा किया था। लेकिन इलाज करवाकर लौटे तो रिक्शा गायब था। रिक्शा न मिलने पर वे बिफर पड़े और सुरक्षा गार्ड पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया और कई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। पीड़ित चाल‍क की चीख-पुकार सुनकर अस्पताल परिसर में मौजूद लोग भी जमा हो गए। स्थिति तब और बिगड़ी जब चालक और गार्ड के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल गई। मरीज, परिजन और अस्पताल कर्मियों में दहशत फैल गई। जिसके बाद ...