सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम सदर अस्पताल परिसर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। बताया गया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित पीकू वार्ड के पीछे नाले में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और नाले से शव को बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मृतक के पहचान के लिए प्रयास करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...