धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद, संवाददाता सदर अस्पताल ही खुद लोगों के स्वास्थ्य का दुश्मन बन गया है। अस्पताल से रोजाना निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट (मेडिकल कचरा) के निस्तारण के उचित प्रबंध नहीं है। अस्पताल परिसर में इन दिनों मेडिकल कचरा खुले में बिखरा हुआ है। पट्टियां, सीरिंज, खाली बोतल, टिश्यू, जली हुई दवाईयां आदि मेडिकल कचरे का ढेर अस्पताल परिसर में लगा है। इसके निस्तारण के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। उल्टे सफाईकर्मी कचरा इकट्ठा करके उसमें आग लगाते हैं। मेडिकल कचरा जलाने से जहरीले धुएं से अस्पताल में भर्ती मरीज और नवजात शिशुओं की सेहत को खतरा है। आसपास रहनेवाले लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है। कभी आवारा पशु तो कभी कचरा बीननेवालों का जमावड़ा सदर अस्पताल परिसर में खुले में बिखरे मेडिकल कचरे के ढेर में आवारा पशुओं क...