किशनगंज, सितम्बर 12 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल परिसर में गुरूवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने फीता काटकर किया। मेला में कई तरह के स्टॉल लगे थे, जहां पर लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधन को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर परिवार नियोजन के अस्थायी सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही लोगों का काउंसिलिंग किया गया। मेला में गर्भनिरोधक के आस्थाई साधन से दंपति लाभांवित हुए। मेला में काउंसलिंग से परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने के लिए 10 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने बताया कि परिवार नियोजन मेला में लोगों के लिए लगाए गए परिवार नियोजन बॉक्स की जानकारी दी गई। बढ़ रही जनसंख्या का मुख्य कारण महिलाओं व परिवारों में अशिक्षा व परिवार नियोजन की जान...