खगडि़या, दिसम्बर 19 -- खगड़िया, नगर संवाददाता सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। आलम यह है कि सदर अस्पताल में बिना बारिश के भी जगह-जगह जलजमाव की समस्या बनी हुई है। ऐसे में सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक इसके स्थायी समाधान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि जिलाधिकारी नवीन कुमार ने खगड़िया पदस्थापन के बाद सबसे पहले सदर अस्पताल को ही जलनिकासी की समस्या को दूर करने के लिए पहल की थी। बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों क ो निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाना मरीजों के समस्याओं को और भी विकराल कर रही है। सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर हमेशा जमा रहता है पानी : सदर अस्पताल के जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए स...