खगडि़या, मई 17 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन क्या पता कब लोग संक्रमण के शिकार हो जाएं। जी हां, यह सच्चाई है। हम बात कर रहे हैं सदर अस्पताल के इमरजेंसी गेट व वार्ड के आसपास का। यहां पर अक्सर जलजमाव रहता है। जलजमाव तुरंत का नहंी बल्कि स्थायी है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी गेट के निकट यह समस्या लंबे दिनों से देखी जा रही है। ऐसे में लोगों को इलाज कराने के बदले संक्रमित होने का भय सता रहा है। जबकि यहां पर मच्छरों का भी बसेरा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के इमरजेंसी गेट के निकट बने पानी की निकासी समेत विभिन्न जगहों के पानी की निकासी इमरजेंसी वार्ड के बगल में है। जबकि दूसरी जगह यह पानी स्टोरेज हो इसके लिए सदर अस्पताल में अब तक कार्य योजना नहीं बनायी है...