गढ़वा, नवम्बर 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने के बाद राज्यभर में मचे हड़कंप का असर अब गढ़वा में भी दिखने लगा है। सदर अस्पताल परिसर में संचालित ब्लड बैंक को बंद कर दिया गया। यह ब्लड बैंक दो साल से बगैर लाइसेंस के चल रहा था। बंद होने को लेकर ब्लड बैंक के बाहर नोटिस चिपका कर सूचित किया गया है कि ब्लड बैंक में न ब्लड लिया जाएगा और न ही यहां से दिया जाएगा। उक्त कारण अस्पतालों में इलाजरत मरीजों और थैलेसीमिया व सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। बुधवार को भी कई परिजन ब्लड बैंक के बाहर खून के इंतजार में भटकते नजर आए। उधर आरोग्यम और सरस्वती चिकित्सालय में निजी ब्लड बैंक फिलहाल पूर्ववत संचालित हैं। उधर सरकार के नए निर्देश खून के बदले खून देने का नियम हटने के बाद परे...