खगडि़या, जुलाई 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित शिक्षकों के मेडिकल फिटनेस बनाने के एवज में एक सिक्युरिटी गार्ड मो नसरुद्दीन का पांच-पांच सौ रुपए लेते हुए वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद उसे सेवा से मुक्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होते ही डीएम नवीन कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया। वहीं प्रभास एंड एलीट जॉइंट वेंचर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सदर अस्पताल में तैनात सिक्युरिटी गार्ड को सेवा से मुक्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद इसकी पुष्टि संबंधित संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो साक्ष्य से हुई। इधर कंपनी के निदेशक अरुण कुमार द्वारा सदर अस्पताल उपाधीक्षक को पत्र भेजकर कहा कि सिक्युरटी गार्ड द्वारा द्वारा रिश्वत लेना न केवल सेवा...