भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल परिसर के खाली जमीन पर रखे कचरे में किसी ने आग लगा दी। नतीजा ये हुआ कि पूरा अस्पताल परिसर धुंआ-धुंआ हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल के एक हिस्से में जहां पर प्रचुर मात्रा में कचरे का ढेर लगा था। बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में इन कचरे में आग लग गई। आग की लपटें और उठता धुंआ लोगों ने देखा तो इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कचरे में लगी आग को काबू पाया। वहीं इस बाबत सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि कचरे में किसी ने आग लगा दी थी, लेकिन जल्द ही उस पर काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...