रांची, नवम्बर 21 -- रांची, संवाददाता। रांची के सदर अस्पताल परिसर में कई भवन पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। कुछ भवनों के खतरनाक हो जाने से इनका इस्तेमाल भी नहीं हो पा रहा है। सदर ब्लड बैंक के सामने वाले भवन जिसे पहले क्वार्टर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था। उसमें पेड़-पौधे उग आए हैं। ब्लड बैंक और इसके पीछे चल रहा ड्रग विभाग का कार्यालय भी जर्जर स्थिति में है। बारिश के दिनों में ब्लड बैंक का जांच वाले हिस्से से सिपेज होकर पानी टपकता था। हालांकि इसे टेंपररी रिपेयर किया गया है। वहीं, पुराना सिविल सर्जन कार्यालय जो अभी भी इस्तेमाल में है, वह भी जर्जर स्थिति में है और यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है। परिसर में एक और 8 मंजिला भवन बनाने की तैयारी जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में एएनएम हॉस्टल के पास के भवन को तोड़कर एक नई इमारत बनने की उम्मीद ...