सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- शिवहर। हल्की बारिश होने पर भी सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में लोगों का आना-जाना मुश्किल बन जा रहा है। अस्पताल के संपर्क सड़क पर पानी लग जाने के कारण अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार की सुबह हुई बारिश के बाद फिर अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर मुख्य सड़क तक जल जमाव हो गया। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। मुख्य सड़क से लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार तक बना सड़क काफी नीचा है। जिससे हल्की वर्षा होने पर भी पानी भर जाता है। यह स्थिति बराबर उत्पन्न हो जाती है। जिस कारण लोगों को गंदे पानी होकर ही आना जाना पड़ता है। वैसे अस्पताल परिसर में भी बराबर गंदा पानी का बहाव होता रहता है। लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है। मालूम हो कि सदर अस्पताल में बड़ी संख्या ...