देवघर, फरवरी 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिला सदर अस्पताल देवघर रोड का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण करने को लेकर स्थानीय नागरिकों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही सिविल सर्जन देवघर द्वारा भी सदर अस्पताल देवघर का एप्रोच रोड (शहीद आश्रम रोह)का सौन्दर्यीकरण करने के संबंध में उपायुक्त देवघर को पत्र भेजा गया है। स्थानीय नागरिकों द्वारा डीसी को दिए गए ज्ञापन में यह जिक्र किया गया है कि न्यू सदर अस्पताल जाने के लिए तीन तरफ से एप्रोच रोड उपलब्ध है। जिसमें झौंसागढ़ी दुमका रोड से सारवां रोड तक और शहीद आश्रम रोड से हॉस्पिटल तक रोड उपलब्ध है। इस रोड में पैदल चलना भी मुश्किलों से भरा सफर है। कोई भी आकस्मिक दुर्घटना को नकारा नहीं जा सकता है। इस रोड की दुर्दशा काफी खराब हो गयी है। लेकिन आजतक इस रोड की सुध लेने वाले कोई नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने डीसी स...