देवघर, अगस्त 4 -- देवघर। जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अब पहले से अधिक प्रकार की दवाइयां निशुल्क मिलेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डीभीडीएमएस पोर्टल के माध्यम से आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड द्वारा 25 जून 2025 को पत्र संख्या 25/स्वा०नि (निविदा)-06/2023:1182(25) के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई है कि डीभीडीएमएस पोर्टल पर कुल 885 आवश्यक दवाइयों की सूची अधिसूचित की गई है। यह पहल राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पतालवार दवाइयों की उपलब्धता जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के विभिन्न स्तर के स्वास्थ्य संस्था...