जामताड़ा, जनवरी 1 -- सदर अस्पताल जामताड़ा में जल्द होगी पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति -आयुष्मान भारत योजना से मजबूत होंगी जांच सुविधाएं। जामताड़ा,प्रतिनिधि। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत सदर अस्पताल जामताड़ा में पैथोलॉजिस्ट चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इससे जिले के मरीजों को पैथोलॉजी जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। जानकारी के अनुसार, इस नियुक्ति से खून, समेत अन्य महत्वपूर्ण जांचें सदर अस्पताल में ही नियमित रूप से उपलब्ध हो सकेंगी। अभी तक पैथोलॉजिस्ट की कमी के कारण कई जांचों के लिए मरीजों को निजी लैब या दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता था। जिससे समय और पैसे दोनों की परेशानी होती थी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत यह नियुक्ति की जा रही है। ताकि लाभुकों...