चतरा, नवम्बर 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले के सबसे बड़ा सरकारी सदर अस्पताल चतरा में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से मरीजों की मुश्किलें बढ़ा रही है। अस्पताल में 38 प्रकार की जांचों की सूची प्रदर्शित है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यहां मात्र 22 प्रकार की जांचें ही उपलब्ध है। बाकी जांच न होने के कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को होती है। जानकारी के अनुसार कई परिवार अपने घरों से कई किलोमीटर दूर से अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन आवश्यक जांचें उपलब्ध न होने के कारण उन्हें निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर इसका सीधा असर पड़ता है, क्योंकि बाहर जांच कराने में उन्हें अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ता है। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कई बार मशीनें खराब रहती हैं या तकनीशि...