गोड्डा, नवम्बर 4 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। बीते दिनों हुई जांच में कई गंभीर कमियां सामने आई हैं, जिसके बाद जांच टीम ने ब्लड बैंक के संचालन को अस्थाई रूप से बंद करने की अनुशंसा की है। बताया जा रहा है कि राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय के निर्देश पर देवघर में पदस्थापित औषधि निरीक्षक चंदन प्रसाद कश्यप ने 29 अक्तूबर को गोड्डा सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान एलाइजा मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा था। एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों की जांच रैपिड किट से की जा रही थी, जो मानक प्रक्रिया के विपरीत है। निरीक्षण रिपोर्ट में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि रैपिड टेस्ट अस्थाई जांच के लिए उपयुक्त हो सकता है, लेकिन ब्लड बैंक में रक्त की जां...