मधुबनी, सितम्बर 13 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल गेट के समीप सूखा पीपल का पेड़ हादसों को आमंत्रण दे रहा है। कई दशक पुराना पीपल का पेड़ साल भर पूर्व पूरी तरह से हरा भरा था। मगर अब यह पुराना पेड़ पूरी तरह से सूख चुका है। सदर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में खड़ा यह पेड़ अस्पताल कैंपस और आसपास की काफी जगहों को अपने दायरे में ले रहा है। पेड़ की कुछ मोटी टहनियां अस्पताल के गेट पर भी अटकी है। अगर वह गिरता है तो बड़ा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ बड़ी टहनियां टीकाकरण केन्द्र, आयुष्मान कार्ड सेंटर, सहित बाहरी क्षेत्र में प्रवेश द्वार, आरसीएच के प्रवेश के रास्ते, फील्ड अस्पताल के सामने का भाग, सहित हॉस्पिटल चौक से थाना चौक जाने वाली सड़क के दोनों तरफ कुछ दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती है। सदर अस्पताल में इलाज ...