गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को सदर अस्पताल में एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एड्स पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही संत जोसेफ नर्सिंग ट्रेनिंग और कौशल विकास की नर्सिंग ट्रेनिंग की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से एड्स होने के कारण,लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई गई। सिविल सर्जन गुमला डॉ.शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि एड्स पीड़ितों के लिए मुफ्त दवाइयां उपलब्ध हैं और नियमित दवा लेने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित इंजेक्शन, संक्रमित माता से जन्म लेने वाले बच्चे या संक्रमित ब्लेड के संपर्क से एड्स फैलने की जानकारी दी और एचआईवी जांच की आवश्यकता बताई।स्थायी लो...