गढ़वा, जनवरी 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा प्रीमियर लीग के तत्वावधान में बुधवार को पांचवे दिन के पहले मुकाबले में शरीफ मोहल्ला और दूसरे मुकाबले में सदर अस्पताल गढ़वा की टीम ने जीत हासिल की। पहले मैच में शरीफ मोहल्ला ने ओखरगाड़ा 11 को एक विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओखरगाड़ा 11 ने अपने निर्धारित 12 ओवरों में मात्र 77 रन बनाए। उसमें तबरेज के 20 और सगीर के 19 रन थे। शरीफ मोहल्ला के तरफ से प्रभात ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरी पारी खेलने उतरी शरीफ मोहल्ला ने 9 विकेट खोकर मैच जीत लिया। शरीफ मोहल्ला की भी शुरुआत बहुत खराब रही लेकिन हरि ओम के 22 रन और शफी के महत्वपूर्ण 16 रनों की बदौलत आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। प्रभात को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पु...