गुमला, जुलाई 22 -- गुमला। जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सदर अस्पताल को रिम्स-2 के रूप में विकसित करने और डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की।ज्ञापन में कहा गया है कि गुमला जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अत्यंत चिंताजनक है। यहां का एकमात्र सदर अस्पताल 100 बेड की क्षमता वाला है,जबकि प्रतिदिन 200 से 300 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। बेड की कमी के कारण कई मरीजों को जमीन पर या अस्पताल के बाहर इलाज कराना पड़ता है। साथ ही डॉक्टरों की भारी कमी के कारण गंभीर रोगियों को अक्सर रांची रिम्स रेफर कर दिया जाता है।ज्ञापन सौंपने वालों में देवेंद्र लाल उरांव,अमित कुमार,निशांत तिर्की,सूरज कुमार,शनि कुमार,प्रकाश साहू और आशीष कुजूर सहित कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...