किशनगंज, जुलाई 10 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण से नवाजा गया है। जो अस्पताल में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, प्रबंधन और मरीजों की संतुष्टि के मानकों पर खरा उतरने का प्रमाण है। हाल ही में राज्यस्तरीय टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन के बाद यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। अब अस्पताल की नजरें राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकरण की ओर हैं, जिसके लिए योजनाबद्ध तैयारी शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी विशाल राज ने स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुए कहा कि सदर अस्पताल किशनगंज को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा यह सिर्फ एक प्रमाणीकरण नहीं, बल्कि जनता के प्रति हमारी जवाबदेही की स्वीकृति है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने कहा...