मोतिहारी, जुलाई 13 -- मोतिहारी, नसं। कायाकल्प से लेकर राष्ट्रीय मानक पर सदर अस्पताल की व्यवस्था को लाने का प्रयास शुरू हो गया है। सुविधा पूर्वक प्रसव से लेकर मरीज का इलाज और हड्डी रोग के लिए ऑपरेशन ओटी की सुविधा शुरू होने जा रही है। आई हॉस्पिटल में भी ऑपरेशन की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिए हड्डी विभाग से लेकर आई हॉस्पिटल से उपकरण सहित दवा की सूची मांगी गई है। ओटी के लिए सदर अस्पताल से यह रूम खाली कराया जा रहा है। प्रसव वार्ड के सभी स्टॉफ नर्स की तीन दिन की ट्रेनिग 15 जुलाई से दी जाने वाली है। सदर अस्पताल कायाकल्प कार्यक्रम में बिहार में प्रथम हुआ करता था मगर इधर पांच वर्ष से सदर अस्पताल किसी भी स्थान पर नहीं है। पीकू वार्ड और एसएनसीयू तो पहले से बेहतर स्थिति में है। अब आउट डोर व इंडोर सहित लेबर रूम को और विकसित करने का प्रयास शुरू...