कोडरमा, दिसम्बर 28 -- एक से दो माह में सुविधा शुरू करने का प्रबंधन की ओर से दावा कोडरमा, वरीय संवाददाता नए साल के आगमन के साथ ही कोडरमा जिले के स्वास्थ्य ढांचे में एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ने जा रही है। लंबे समय से जिस सुविधा की जिलेवासियों को प्रतीक्षा थी, वह अब जल्द ही हकीकत बनने वाली है। सदर अस्पताल कोडरमा में अत्याधुनिक आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) सेवा की शुरुआत की जा रही है। 18 बेड की इस आईसीयू सुविधा के शुरू होने से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अब बाहर के बड़े अस्पतालों में रेफर करने की मजबूरी नहीं रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो यह सेवा जनवरी-फरवरी 2026 तक शुरू हो जाएगी। आईसीयू सेवा शुरू होने के बाद सड़क दुर्घटना, ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक, गंभीर संक्रमण और अन्य जटिल बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को जिले में ही बेहतर इलाज ...