कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल, कोडरमा में गुरुवार को दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु दिव्यांग बोर्ड शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 19 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 14 को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अस्थि दिव्यांग श्रेणी में 10, गूंगा/बहरा श्रेणी में 3 तथा फाइलेरिया (हाथी पांव) श्रेणी में 1 व्यक्ति को प्रमाण पत्र मिला। वहीं, गूंगा/बहरा श्रेणी के 2 मरीजों को आगे की जांच हेतु सदर अस्पताल में और मानसिक विकलांगता श्रेणी के 3 मरीजों को विस्तृत जांच के लिए रांची भेजा गया। शिविर के सफल संचालन में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रमण कुमार, फिजिशियन डॉ. मनोज कुमार, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. प्रेमनाथ मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट राजीव रंजन, कार्यालय सहायक सुनील कुमार एवं ऑडियोलॉजिस्ट ...