कोडरमा, जनवरी 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सदर अस्पताल कोडरमा में अल्ट्रासाउंड केंद्र और लैप्रोस्कोपिक मशीन की सुविधा का उद्घाटन सोमवार को किया गया। विधायक डॉ. नीरा यादव और उपायुक्त ऋतुराज ने इसका शुभारंभ किया। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा करीब एक साल से अधिक समय से बंद थी। इसको लेकर आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से प्रमुखता से मुद्दा उठाया गया था। हिन्दुस्तान में छपी खबर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा जिले के वरीय अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया था। विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू होने से मरीजों को अब जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और समय की बचत होगी। वहीं, लैप्रोस्कोपिक मशीन से सर्जरी के मामलों में आधुनिक और बेहतर इलाज...