कोडरमा, नवम्बर 1 -- कोडरमा,वरीय संवाददाता। जिले के आमजनों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कोडरमा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। उपायुक्त ऋतुराज ने बताया कि सदर अस्पताल, कोडरमा में अब विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध हैं। अक्तूबर माह में अस्पताल में 11,860 मरीजों ने ओपीडी में परामर्श लिया जबकि 891 मरीजों का इलाज आईपीडी में किया गया। अस्पताल में जनरल मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, त्वचा रोग, मानसिक रोग, कैंसर, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, ईएनटी, कार्डियोलॉजी और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी जैसी सेवाएं नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। उपायुक्त ने कहा कि अब जिले के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बेहतर चिकित्सा उपकरणों, प्रशिक्षित स्टाफ और गुणव...