बोकारो, दिसम्बर 16 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। सदर अस्पताल बोकारो सिविल सर्जन को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने 711 आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के 11 सूत्री मांग को लेकर 7 जनवरी 2026 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की सूचना प्रदर्शन कर दी गई। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा बोकारो जिला सदर हॉस्पिटल, अनुमंडलीय अस्पताल चास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास व बोकारो जिला में झारखंड राज्य द्वारा संचालित राजकीय अस्पताल के 711आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 4 माह से 5 माह का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। प्रथम नियोक्ता सदर अस्पताल का सिविल सर्जन का जिम्मेवारी है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का लंबित माहवारी वेतन का भुगतान विभागीय स्तर से कराया जाए। सदर हॉस्पिटल से लेकर सभी राजकीय हॉस्पिटल के कर्मचारियों का नियोजन की तिथि से मिनिमम व...