भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में संचालित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालयों में तैनात कुल कर्मचारियों में से करीब 67 प्रतिशत कर्मचारी शुगर व हाईपरटेंशन के शिकार हैं। ये हम नहीं बल्कि गैर संचारी रोग विभाग द्वारा कराए गये एनसीडी (गैर संचारी रोग) जांच के आंकड़े बयां कर रहे हैं। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर सदर अस्पताल परिसर में संचालित सिविल सर्जन कार्यालय, क्षेत्रीय परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र, एसीएमओ कार्यालय, संचारी रोग विभाग, जिला वेक्टर बोर्न डिजीज पदाधिकारी, देशी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय एवं एएनएम स्कूल में तैनात 30 साल से अधिक उम्र के कुल 138 मरीजों का शुगर व बीपी जांच की गई। इनमें से कुल 92 लोग शुगर व हाईपरटेंशन के मरीज मिले। ...