धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में नवरात्र के मौके पर शनिवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 117 डॉक्टरों और कर्मियों को आयुष्मान प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। यह राशि उन्हें पहली बार मिली है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा भाव से इलाज करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि यह प्रोत्साहन राशि सिर्फ शुरुआत है। जो कर्मचारी जितना अधिक काम करेगा, उतना ही अधिक आयुष्मान के तहत प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने सभी को सेवा भाव से कार्य करने की अपील की। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने भी कर्मचारियों को मेहनत और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रोत्साहन...